Bigg Boss 13 Episode 84 Sneak Peek 01 | 24 Jan 2020: आसिम रियाज़ (Asim Riaz) और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के बीच काफी दिनों से दुश्मनी चल रही है. किसी न किसी बात पर दोनों लड़ते-झगड़ते रहते हैं. आज के एपिसोड में दोनों में जोरदार बहस देखने को मिलेगी. शेफाली कहेंगी कि आसिम उनसे अच्छे से बात नहीं करते. इस बात पर दोनों में लड़ाई होगी.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.